वात्सल्य पब्लिक स्कूल

स्वामी अभयानन्द यति जी द्वारा स्थापि स्व.गंगाधर राय शिक्षा एवं समाजोत्थान समिति द्वारा वात्सल्य पब्लिक स्कूल,  कानपूर नगर में स्थित है। विद्यालय सन्‌ 2002 में पूर्ण रूप से तैयार चुका हैं, अब बच्चे सुंदर कमरो में तथा शांतिपूर्ण वातावरण में शिक्षा ग्रहण करते हैं।   
वात्सल्य पब्लिक स्कूल का निर्माण गरीब बच्चों को शिक्षा में सहायता प्रदान करने के लिये किया गया है।  वात्सल्य पब्लि स्कूल उन बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है, जिनका परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहा है, अपनी छोटी सी कमाई पर वे अपने बच्चों को स्कुल भेजना वहन नही कर सकते हैं,और न ही उनके पास इतना समय तथा ज्ञान होता है जिससे वे अपने बच्चों को स्वयं पढ़ा कें  इस विद्यालय में इस प्रकार के बच्चों से किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाता है।इन बच्चों का खर्च दान के द्वारा चलता है जोकि बच्चो को स्कुल ड्रेस, किताब, पेन, तथा प्रतिदिन दोपहर का गरम भोजन आदि की व्यवस्था में व्यय होता है |
वात्सल्य पब्लि स्कूल में बच्चे साधारणतयः पढ़ना तथा लिखना एक खेल कि तरह सीखते हैं। वे एक समुह में रहना सीखते हैं तथा कुछ समय के लिये बैठते हैं जैसे वे कुछ समय के लिये स्कुल जाने के लिये बैठे हैं, चित्र तथा चिह्नो से वे रंग, आकृति, जानवरों के नाम तथा बहुत कुछ सीखते हैं। 
6 वर्ष कि आयु में यह बच्चे स्कुल में कक्षा 1 में जाते हैं। जहाँ इनके पास अंगेजी की कक्षाओं के अतिरिक्त भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की कक्षाएं भी होती हैं। 
जैसा कि पहले भी बताया गया है कि वात्सल्य पब्लिक स्कूल दान सहयोग द्वारा चलाया जाता है। सभी बच्चों को स्व.गंगाधर राय शिक्षा एवं समाजोत्थान समिति द्वारा सहायता प्रदान की जाती है | एक बच्चे की शिक्षा सहयोग हेतु 6000/रु.वार्षिक देकर आप भी शिक्षा दान में भागीदार बन सकते हैं |
सहयोग राशि कृपया इस खाता नं.पर भेजें :

वात्सल्य पब्लिक स्कूल 
बैंक - यूको बैंक 
शाखा-सुजातगंज कानपूर
खाता संख्या - 17450100006858

अधिक जानकारी हेतु कृपया संपर्क करें : 9450336423, 8430382696, 9415079800, 9621353151

No comments:

Post a Comment